*स्वास्थ्य, सीपीआर और जूनियर रेडक्रॉस के शिविर प्रशिक्षण, ब्लड बैंक, वृद्ध आश्रम, समिति गठन पर हुआ चर्चा*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 दिसंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे की उपस्थिति में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ शाखा द्वारा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। रेडक्रॉस के जिला समन्वयक लिंगराज पटेल ने बैठक के बिंदुओं को समिति के समक्ष साझा किया। बैठक में आशा निकेतन वृद्ध आश्रम सारंगढ़ के संचालन हेतु 5 अशासकीय सदस्यों की सहमति उपरांत संचालन किया जाने का निर्णय, रेडक्रॉस के जिला शाखा हेतु कार्यकारिणी समिति की गठन हेतु जिसमें चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला समन्वयक, सक्रिय कार्यकर्ता का सदस्यों की नियुक्ति, आगामी वार्षिक कार्ययोजना, स्वास्थ्य शिविर एवं सीपीआर प्रशिक्षण कैंप, आगामी जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों के लिए आवासीय शिविर में आवश्यक व्यवस्था में टेंट, भवन,माइक, लाइट, अतिथि सत्कार, भोजन व्यवस्था, रसोईया, पुरस्कार हेतु मोमेंट, प्रबंध समिति सदस्य के लिए आईकार्ड निर्माण, ब्लड शिविर, ब्लड बैंक स्थापना, बल्ड बैंक से अनुबंध, एम्बुलेंस सेवा आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस बैठक में सभी सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


