BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*कांग्रेसियों के मांग को लेकर आला अधिकारियों ने ली बैठक*


    बलौदा बाजार ,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा सोनाखान क्षेत्र के जनहित मुद्दों को लेकर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम में काला झंडा दिखाने एवं विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए एस डी एम दुबे, एसडीओपी के के वासनिक, जनपद कसडोल सीईओ साहू, एसडीओ PWD गुप्ता, रेंजर मुकेश कश्यप, तहसीलदार युवराज कुर्रे, तहसीलदार सोनाखान केवट, जे ई चांदन सूर्यवंशी, थाना प्रभारी सोनाखान पाटिल एवं तमाम अधिकारी गण के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से बया से राजादेवरी होते हुए सोनाखान पहुंच मार्ग, बार नवापारा क्षेत्र के समस्त वन मार्गों की मरम्मद, सालिहा से बिलारी होते हुए थरगांव बिजेमाल सांकरा पहुंच मार्ग, कुरू पाठ तक सीढ़ी निर्माण, विद्युत बिल बढ़ोतरी पर रोक, वन पट्टा, राजस्व पट्टा एवं रकबा संशोधन शीघ्र, जिला सहकारी बैंक की स्थापना, सालिहा थाना से राजा देवरी थाना में सम्मिलित करना, गिधोरी मुख्य चौक की मरम्मद, बाघमाड़ा में सोना खनन पर रोक आदि प्रमुख मांगों को लेकर बैठक हुई है, जिसमें अधिकाश मांग को पूर्ण करने पर सार्थक चर्चा हुई है,
        सोनाखान रेस्ट हाउस में चली दो घंटे की बैठक में एसडीएम दुबे जी ने समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर, क्षेत्र के जनहित समस्त मांग को तत्काल चालू करने की निर्देश दिया, साथ ही साथ प्रमुख प्रमुख लोगों को कलेक्टर सर से मिलवाने की बात रखी है
       सोना खान के इस बैठक में तमाम अधिकारियों के साथ कांग्रेस परिवार से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, इतवारी साहू, गजेंद्र पटेल, मुरलीधर मिश्रा, जान मोहम्मद खान, सुखलाल निषाद, धनीराम नाग, गोपी साहू, हेमलाल पटेल, देव लाल साहू, अमृत लाल आदि लोग शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest