BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

“स्मार्ट मीटर और बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन”



सारंगढ़।
प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर सारंगढ़ में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में बेहताशा वृद्धि, स्मार्ट मीटर लगाने एवं लगातार हो रही अनावश्यक बिजली कटौती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने एकत्र होकर बिजली बिलों की होली जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।



प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं और बिना किसी पूर्व सूचना के की जा रही बिजली कटौती से आमजन त्रस्त है। साथ ही, बढ़े हुए बिजली बिलों से जनता को आर्थिक रूप से भी भारी नुकसान हो रहा है।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी शुभम बाजपेई, अभिषेक शर्मा, पंकज मालाकार सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार और बिजली विभाग से जनता को राहत देने की मांग की।

युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest