BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*वृद्धों का सम्मान व दिव्यांगों को उपकरण वितरण*



सारंगढ़ । भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत आज जिला सारंगढ़ में  कार्यक्रम संपन्न हुआ । लोक प्रिय सांसद राधेश्याम राठिया की गरिमामय उपस्थिति में विशिष्ट वृद्धजनों का सम्मान किया गया तथा दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया कार्यक्रम छग शासन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था,जो समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुल 109 दिव्यांग जनों एवं 250 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया, जबकि 506 आवश्यक उपकरणों का वितरण दिव्यांगजनों के बीच किया गया । इन उपकरणों में व्हीलचेयर,बैसाखी, श्रवण यंत्र, ट्रायसाइकिल और अन्य सहायक सामग्री शामिल थीं जो इनके  दैनिक जीवन को आसान बनाने में मदद करेंगी । सांसद श्री राठिया ने इस अवसर पर कहा कि – सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण को मजबूत करना है। उन्होंने वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की सेवा को भाजपा की प्राथमिकता बताया सभी को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्योतिलाल पटेल, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुभाष जालान, जिला उपाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा संयोजक दीनानाथ खुंटे, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, जिपं उपाध्यक्ष अजय नायक, वरिष्ठ नेता जगनाथ केशरवानी, दुर्गा सिंह ठाकुर, जिला भाजपा प्रवक्ता भुवन लाल मिश्रा सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर डॉ. कनौजे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि – ऐसे आयोजन समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होते हैं। यह कार्यक्रम जिला अस्पताल के समीप स्थित वृद्धाश्रम में दोप. 12 बजे सेआयोजित किया गया था। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों में इसी प्रकार के आयोजन हो रहे हैं, जो स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सराहा और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest