समलाई मंदिर में 1001 मनोकामना ज्योति कलश पर उज्ज्वलित
शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवम श्रद्धा भक्ति के साथ

सारंगढ़। शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है बिलाईगढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर में 1001 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित है ,दर्शन के लिए आस्था का सैलाब रोज उमड़ रहा है
प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों के द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों में दुर्गा पंडाल सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित किए गए हैं वहीं सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर में विभिन्न श्रद्धालुओं के द्वारा 1001 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराया गया है जिसे देखने दर्शन लाभ के लिए आस्था का सैलाब रोजाना उमड़ रहा है बड़ी संख्या में भक्तजन सुबह से लेकर शाम तक दर्शन लाभ के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। समलाई मंदिर के ट्रस्ट प्रमुख भरत लाल देवांगन ने बताया कि इस साल मनोकामना ज्योति कलश में काफी इजाफा हुआ है जो भी भक्त यहां पूरे आस्था एवम विश्वास के साथ आते हैं उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरा होता है। इसीलिए ज्योति कलश की संख्या में तेजी से इजाफा हर साल हो रहा है।
थाना मैदान में आर्शीवाद क्लब के द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर यहां रास गरबा महोत्सव का भी आयोजन रोजाना किया जा रहा है जो कि नगर में प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां पहुंचकर माताएं बहने बड़ी संख्या में रास गरबा में भाग ले रहे हैं।
जूनियर क्लब के द्वारा भी इंदिरा मार्केट में विशाल दुर्गा पंडाल लगाकर मां दुर्गा के भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है, इसके अतिरिक्त देवपारा, नगर पंचायत रोड टिकरीपारा, देवांगन मोहल्ला, ब्लॉक कॉलोनी बांग्ला भाटा, तालाब रोड ,पुराना मंगल बाजार एवं टिकरीपारा में भी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा माता रानी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर बड़े धूमधाम से नवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है ,शाम होते ही समलाई मंदिर एवं दुर्गा पंडालो में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ती जा रही है वहीं मांदर की थाप पर जस गीत एवं माता सेवा गीत से समस्त वातावरण भक्तिमय बन जा रहा है, थाना मैदान में रास गरबा उत्सव के साथ-साथ वहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार की झूला एवं मिकी माउस आने से यहां नवरात्रि मेला का स्वरूप नजर आ रहा है।
इसके अतिरिक्त गोविंदवन,बांस उरकुली,सूती उरकुली, धनसिर, सलिहा, परसापाली,बेल्टिकरी,पवनी, खजरी, पुरगांव,रामपुर, मल्दी,आदि अनेक गांव में दुर्गा उत्सव की धूम मची है।


