*शिक्षा जीवन का आधार है – राजकुमार*

सारंगढ़ । जिला मुख्यालय के शाउमा विद्यालय कोसीर में दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना की 56 वाँ स्थापना दिवस मना । विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर चर्चा परिचर्चा हुई । सर्वप्रथम बापू महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पमाला संस्था के प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती के द्वारा अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया । व्याख्याता अरुण रात्रे ने हरिवंश राय बच्चन की कविता को सुनाते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाया । वही नवधा राम कोशले ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाले अतिथि के आसंदी से वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते किए । कार्यक्रम के संचालक व्याख्याता राजकुमार जांगड़े ने स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुए शिक्षा को जीवन का आधार बताए। कार्यकम के अंत में प्राचार्य एसपी भारती ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्व, समाज में उसकी उपयोगिता को सारगर्भित रखते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किए । राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर राजकुमार जांगड़े , अरुण रात्रे, श्रीमती बसंती भगत , प्रियंका तिग्गा , पैंकरा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


