*संतोषी खटकर ने की अपने निर्वाचन क्षेत्र के दुर्गा का दर्शन*

सारंगढ़ । जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर नवरात्रि के महापर्व पर अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्राम मचगोढ़ा , छोटे गंतुली सड़क पारा, छोटे गंतुली बस्ती अंदर , बड़े गंतुली, बरभांठा ब , रामपुर स्कूल पारा , रामपुर बस्ती अंदर में विराजित मां दुर्गा जी के पंडाल में जाकर मत्था टेके और आशीर्वाद लिए । अपने जिपं सभापति संतोषी अरविंद खटकर का भव्य स्वागत ग्रामीणों ने कीर्तन मंडली के साथ किया । इस दौरान दुर्गा पंडाल में माता रानी के श्री चरणों में मत्था टेकते हुए श्रीमती संतोषी अरविंद ने कहा कि – नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा की आराधना , भक्ति और शक्ति साधना का समय है । इन नौ दिनों में श्रद्धालु देवी के नव स्वरूपों की पूजा कर उनसे जीवन में सुख, समृद्धि , साहस और सद्बुद्धि काआशीर्वाद मांगती है । मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि – हे जगत जननी मां दुर्गा हम सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें । हमारे ग्रामीण माता बहनों के जीवन में आने वाली दुख , पीड़ा और बाधाओं का नाश कर शांति , समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें । भक्ति का संचार करें , हम सबको सद्मार्ग पर सभी को चलावें ।


