BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*लक्ष्मी लहरे दबंग हिंदी सेवा सम्मान से होंगे सम्मानित*

सारंगढ़ । अंचल के काब्य श्री वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे साहिल अपने सतत साहित्य सृजन से जाने जाते हैं वे पिछले दो दशक से अधिक समय से साहित्य लेखन एवं पत्रकारिता में अपनी लेखनी चला रहे हैं ।उन्होंने बताया कि – रविवार 28 सितम्बर 2025 को रायपुर दैनिक दबंग स्वर समाचार पत्र की स्थापना दिवस के अवसर पर वक्ता मंच रायपुर और दबंग स्वर अखबार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों का रायपुर में सम्मान होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में लहरे जी दबंग हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे । जिसके लिए विधायक जांगड़े, पूर्व विधायक जोल्हे , जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर के साथ श्रीमती तुलसी लहरे साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे को इस सम्मान के लिए बधाई ज्ञापित कियेंं है ।


