*नाले में बही कार लोग दौड़ कर बचाएं जान*

सारंगढ़ । 24 घंटे की बरसात में सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंचल के सारे नदी और नाले पूरे उफान पर नजर आ रहे हैं नालों में तेज गति से बहते पानी खतरे के संकेत है । सारंगढ़ का घोघरा नाला ब्लू फॉर्म में नजर आ रहा है वही लात नाला के साथ जिले के अन्य नालों में भी बहाव तेज है। लापरवाही और मनमानी से जीवन कैसे संकट मे पड़ जाता है आज विक्रमपाली नाले मे देखने को मिला ज़ब पुल ऊपर बहते पानी मे कार ड्राइवर ने हीरो गिरी दिखाते वाहन को पार लगाने की गुस्ताखी की। जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। नाले उफान पर आ गए है। बरमकेला के विक्रमपाली के पास किकारी नाला में पानी पुल के ऊपर बह रहा था लेकिन उड़ीसा के स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने कार को बहते पानी से पार करना चाहा किन्तु कार पानी में बह गई। बड़ी मुश्किल से कार सवार तीनों व्यक्ति कुद कर अपनी जान बचा पाए ।


