सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा

सारंगढ़, 25 सितम्बर।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारीसारंगढ़-
बिलाईगढ़ को पत्र लिखा है।
विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विकासखंड सारंगढ़ एवं बरमकेला अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक (LB), शिक्षक (LB) तथा प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की सेवा पुस्तिका रायगढ़ एवं बिलासपुर में सत्यापित नहीं होने के कारण कई शिक्षकों को सेवा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि संबंधित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का शीघ्र सत्यापन सुनिश्चित किया जाए तथा एक माह के भीतर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।इस संदर्भ में विधायक ने जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया है और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


