*युक्तियुक्तकरण से करबाड़बरी के बच्चों को मिला नया शिक्षक : ग्रामीणों में खुशी की लहर*

सारंगढ़-बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ शासन की युक्तियुक्तकरण योजना के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था में एक सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। बिलाईगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला करबाड़बरी में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विद्यालय में 72 से अधिक विद्यार्थी हैं, लेकिन शिक्षक मात्र दो ही थे, जिससे बच्चों की शिक्षा पर सीधा असर पड़ रहा था। सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत अतिरिक्त शिक्षक की पदस्थापना की गई, जिससे अब विद्यालय में एक प्रधानपाठक सहित कुल तीन शिक्षक कार्यरत हो गए हैं। यह बदलाव करबाड़बरी के लिए किसी सौगात से कम नहीं।राज्य सरकार के युक्तियुक्तकरण निर्णय से न केवल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि पूरे गांव में उत्साह और उम्मीद का नया माहौल बना है। यह उदाहरण बताता है कि शासन की योजनाएं जब ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित होती हैं, तो उनका प्रभाव कितना गहरा और सकारात्मक हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीण ईश्वर कुमार खूंटे ने जानकारी दी कि, हमारे गांव के स्कूल में पहले शिक्षक कम थे, बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे थे। हम ग्रामीण बच्चों को बाहर भेजते थे अब शिक्षक के आ जाने से सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे। अब एक और शिक्षक मिलने से बच्चों की पढ़ाई सुधरेगी। हम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शिक्षा विभाग को दिल से धन्यवाद देते हैं।



