किसानों को शीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध कराने विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सारंगढ़।छत्तीसगढ़ में यूरिया खाद को लेकर हहाकार मचा है प्रदेश सरकार किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ है और किसान बाजार में खाद लेने मजबूर है जहां 266 रुपए का यूरिया खाद 1000 से 1200 रुपये में बिक रहा है किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा और कहा की उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि वर्तमान समय में खरीफ सीजन (निदाई/कोडाई) चल रहा हैं, किन्तु क्षेत्र के सहकारी समितियों व मंडीयों में यूरिया उपलब्ध नहीं हैं। खाद की कमी के कारण किसान भाई समय पर खेती कार्य नहीं कर पा रहे है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा हैं। तथा बाहरी मार्केट में 266रू सोसायटी में मिलने वाला यूरिया 1000रू से 1200रू तक में खरीदने पर मजबूर है, जिससे किसानों की कमर टूट गई है तथा किसान बहुत परेशान तथा चिंतित है।अतः आपसे निवेदन है कि किसानों के सुविधा हेतु क्षेत्र की समितियों एवं मंडीयों में तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चत किया जाए, जिससे कृषि कार्य समय पर सम्पन्न हो सके । समय पर खाद की उपलब्धता नहीं होने पर किसानों के हित में सड़क की लड़ाई के लिए हम बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।