*आईआईटी जम्मू के कार्यशाला में शामिल होंगे 3 शिक्षक*

सारंगढ़ देशभर से चुने गए पीएम श्री विद्यालयों को शिक्षा के बेहतर आयाम की ओर अग्रसर करने विशेष पहल की जा रही है। इन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तीन शिक्षक शामिल होंगे। आईआईटी जम्मू में 4 सितबंर से आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में संचालित पीएम श्री विद्यालयों के 3 शिक्षक को चुना गया है। इनमें सतीश जांगड़े पीएमश्री सेजेस सरसीवा, रणवीर विजय सिंह पीएम श्री सेजेस बरमकेला, तरुण डहरिया पीएम श्री सेजेस सारंगढ़ शामिल हैं। कार्यशाला समग्र शिक्षा व राज्य परियोजना छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित है। पीएम श्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में 151 शिक्षक की टीम 2 सितबंर को उक्त प्रशिक्षण के लिए जम्मू प्रस्थान करेगी। प्रशिक्षण में साइंस व टेक्नोलॉजी के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित होंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
*विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ*
नरेश कुमार चौहान समग्र शिक्षा नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला से लौटने के बाद शिक्षकों में तकनीकी कौशल का विकास होगा, जिसका सीधा लाभविद्यार्थियों को मिलेगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामनाएँ दीं