*सारंगढ़ में खेल दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित*

सारंगढ़। आज खेल दिवस के अवसर पर खेल मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय जी ने खेल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और स्कूली बच्चों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में आयोजित सद्भावना दौड़ में वे स्वयं सैकड़ों छात्रों के साथ दौड़े और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।आयोजक समिति ने इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्योति लाल पटेल, विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत वर्मन, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
