*कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए*

सारंगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभिन्न निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण और सीजीएमएससी के अस्पतालों सहित वार्डों के कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पीएमश्री स्कूलों के कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सारंगढ़ ब्लॉक में जल जीवन मिशन के कार्यों का विस्तृत समीक्षा कर कलेक्टर ने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही इन कार्यों में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस अवसर पर ईई विद्युत विभाग प्रफुल्लचंद महानंदा, पीएचई रमाशंकर कश्यप, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ राधेश्याम नायक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
जिले के गांवों में आवागमन की सुविधा के लिए सड़क निर्माण कार्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएम और सीएम जीएसवाय) के वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के अपूर्ण कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा 500 आबादी को जोड़ने वाले 09 सड़कों में से 3 सड़कों का स्वीकृति हो चुका है, जिसका टेंडर जारी करने और शेष 6 सड़क का प्राककलन तैयार कर स्वीकृति के लिए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने विभागीय अधिकारियों को उच्च कार्यालय को पत्राचार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीजीएमएससी द्वारा निर्मित जिला अस्पताल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त वार्डों, बरमकेला और कनकबीरा के कर्मचारी आवास निर्माण में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा जिले के सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला और सरसीवा के पीएमश्री स्कूलों में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष और प्रयोगशाला के कार्य में धीमी प्रगति पर कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने नाराजगी जताते हुए प्रभारी अधिकारी को समय सीमा में पूर्ण करने करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को बैठने और लैब की सुविधा मिल सके। जल जीवन मिशन के हर घर जल के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर ने सारंगढ़ ब्लॉक के सरपंच, सचिव, इंजीनियर और ठेकेदारों का बैठक लेकर समीक्षा किया। कलेक्टर ने ठेकेदारों को सरपंच सचिव से समन्वय टंकी निर्माण, पाइप लाइन, हर घर नल कनेक्शन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।