आज हो जायेगा एस आईआर का शतप्रतिशत लक्ष्य पुरा

सारंगढ़ । जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ संजय कनौजे के आदेश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे के अथक प्रयास से एस आई आर में लगे सभी अधिकारी एक्टिव नजर आ रहे हैं । मतदाता गहन पुनरीक्षण की पूर्णता अवधि हेतु प्रशासनिक अम्ला की मैदानी चहल कदमी बढ़ गई है । 4 दिसंबर की स्थिति में 99.45 % एसआईआर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है । जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकाय अधिकारी गांव – गांव , वार्डो तक पहुंच कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का न केवल भौतिक सत्यापन कर रहे हैं बल्कि निगरानी भी करते देखे जा रहे हैं । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 597801 मतदाता है जिसमें से 594535 मतदाताओं का एसआईआर पूरा किया जा चुका है । अर्थात 99.45 % कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें 17730 मतदाता मृत पाए गए , 12709 मतदाता अनुपस्थित रहे , 29120 मतदाता शिफ्टेड अर्थात स्थानांतरित हो चुके हैं ।

जिला उपनिर्वाचन अधिकारी सर्वे जी ने बताया कि – जिला में एसआईआर की स्थिति बेहद मजबूत हुई है। वस्तुत यह जिला तीन लोकसभा सीटों से तालुकात रखती है। सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र जो रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से है , वहीं बिलाईगढ़ विधानसभा में दो लोकसभा एक साथ समाहित है । जिसमें सोनाखान और टुण्डा क्षेत्र बलौदा बाजार संसदीय सीट में आती है और बाकी क्षेत्र चांपा जांजगीर संसदीय सीट में आती है । इसके बावजूद एसआईआर में जिला शत – प्रतिशत कार्य पूर्ण कर रहा है । बीएलओ को दिए गए लक्ष्य का मकसद दबाव बनाना नहीं बल्कि यह पक्का करना है कि – एस आई आर तय प्रक्रिया में समय सीमा में पूरी हो जाए।फिर पूरा होने के बाद मतदान केंद्रों की संख्या 721 जिले में है जिसमें 57 मतदान केंद्र जिला में बढ़ाई जाएगी योग 778 मतदान केंद्र हो जायेगी जिससे मतदाताओं के कतारों में कमी लाई जा सकेगी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे ने बताया कि – मतदाता ए – बी – सी तीनों टाईप पर पारदर्शिता के साथ एसआईआर किया जा रहा है ए टाइप मतदाता जिसका नाम 2003 के मतदाता सूची में है सी टाइप के मतदाता जिसे 1987 के जनगणना का रिकॉर्ड जमा करना होगा । 5 दिसंबर तक एस आई आर कार्य पूर्ण हो जायेगा ।


