65 क्विंटल अवैध धान टीम द्वारा जप्त

सारंगढ़ । छग मे धान की खरीदी प्रारम्भ हो चुकी है, जहाँ 31सौ ₹ क्विंटल मे सरकार धान खरीद रही है, जिसपर मुनाफे कमाने के नियत से कुछ व्यापारी किसानों से कम क़ीमत मे धान खरीदकर मंडी मे 31 सौ₹ मे बेचने की फिराक में अपने घर और गोदाम में भंडारीत करके रखने की जुगाड़ में हैँ लेकिन प्रशासन भी मुस्तैदी से ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेश एवं खाद्य अधिकारी कुर्रे के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव राजेंद्र ध्रुव, मंडी उप निरीक्षक दिलीप बर्मन, अंजू दिनकर एवं प्रीति तिर्की के संयुक्त जांच दल द्वारा सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि – तहसील सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम बंजारी मे मां शारदा ट्रेडर्स प्रोपराइटर हेमलाल खूंटे के प्रतिष्ठान मे अवैध धान भंडारीत है जिस पर जांच दल ने आकस्मिक छापा मारा जिसमे हेमलाल खूंटे के स्टॉक में घोर अनियमितता पाई गयी ।जिसके कारण 155 बोरी अर्थात 62 क्विंटल धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।


