एसआएआर का लक्ष्य पूरा करने अधिकारी मैदानी निरीक्षण में

सारंगढ़ । जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ संजय कनौजे के आदेश पर निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी एक्टिव नजर आ रहे हैं । मतदाता गहन पुनरीक्षण की पूर्णता अवधि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही प्रशासनिक अम्ला की मैदानी चहल कदमी बढ़ गई है । स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारी गांव गांव , वार्डो तक पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों का न केवल भौतिक सत्यापन कर रहे हैं बल्कि निगरानी भी करते देखे जा रहे हैं । इस गहन पुनरीक्षण के बाद मृत व्यक्तियों या बाहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं । बीएलओ को दिए गए लक्ष्य का मकसद दबाव बनाना नहीं बल्कि यह पक्का करना है कि – एस आई आर तय प्रक्रिया में समय सीमा में पूरी हो जाए ।फिर पूरा होने के बाद मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि- मतदान के लिए कतारों में कमी लाई जा सके । सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ वर्षा बंसल ने एसआईआर के कार्य में अधिकारिक लोगों से जुड़कर सहयोग करने का अनुरोध व अपील की है । एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल भी साथ ही साथ थे ।


