कांग्रेस का ताराचंद देवांगन बने जिलाध्यक्ष

सारंगढ़ । ताराचंद देवांगन को दोबारा जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई है। घोषणा के साथ ही पार्टी कार्यालय से लेकर सोशल मीडिया तक खुशियों की गूंज सुनाई दे रही है । लोग एक स्वर में कह रहे हैं कि संगठन को सशक्त करने के लिए इससे बेहतर फैसला और कोई नहीं हो सकता था । ताराचंद देवांगन के जिला अध्यक्ष बनते ही पूरी कांग्रेस में ऊर्जा का माहौल बन गया है । युवा वर्ग खास तौर पर बेहद उत्साहित दिखाई दे रहा है। सबमें एक ही उम्मीद जाग उठी है कि अब संगठन और भी मजबूती से जमीन पर उतरेगा । पुनर्नियुक्ति के बाद ताराचंद देवांगन ने कहा कि – यह सम्मान नहीं बल्कि संघर्ष की नई शुरुआत है । उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव और घर-घर तक कांग्रेस की आवाज पहुंचाएंगे तथा हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे । इनकी लोकप्रियता , संगठनात्मक अनुभव और जनता के बीच पैठ कांग्रेस को मजबूत आधार देने वाली है । युवाओं में बढ़ती पकड़ कांग्रेस की ताकत को दोगुना करने वाली है। जहाँ यह नियुक्ति उत्साह और उमंग लेकर आई है वहीं चुनौतियाँ भी कम नहीं हैं, कार्यकर्ताओं का मानना है कि – जब नेता मजबूत इरादों वाला हो तो हर मुश्किल को जीता जा सकता है। ताराचंद देवांगन की पुनः ताजपोशी कांग्रेस के लिए नया संकल्प, नई ऊर्जा और नई उम्मीद का संदेश देती है।


