अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़। अशोका पब्लिक स्कूल में नर्सरी से तीसरी कक्षा के बच्चों के वार्षिक खेल महोत्सव का सफल आयोजन हुआ । माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कन्नौजे मुख्यअतिथि थे। विद्यालयीन बालिकाओं के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।इस वार्षिक खेल महोत्सव में इन बालक-बालिकाओं के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया।जिसमें बोरादौड़ मेंढक दौड़, चम्मच कंचा दौड़, त्रितंगी दौड़,गुब्बारा दौड़,कुर्सी दौड़, टग ऑफ वॉर आदि खेलों के माध्यम से बच्चों को अनुशासन के महत्व को समझाया गया ।विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं प्राचार्य महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक भरतदेव बंजारे एवं मनीषा कर्ना के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य के द्वारा सभी को धन्यवाद दियें ।


