BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

सेवा भारती ने की सारंगढ़ जैत खम्भ की सफाई


 
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  पुष्प वाटिका बाबा गुरु घासीदास की ज्ञान स्थलीय जहां छग शासन ने जैतखंब का निर्माण कराया । 18 दिसंबर गुरु घासीदास बाबा का जन्म दिवस है जिसे ध्यान में रखते हुए सेवा भारती के द्वारा जैतखंभ के
साथ आसपास फैली गंदगी को सफाई किया गया । पुष्प वाटिका में इधर-उधर सीसी बोतले , पानी की पाउच ‌व गंदगी पसरी हुई थी जैतखंब में पूजा करने से तेल एवं धूल जमा हो गई थी उसे सफाई कर पूरे उद्यान की सफाई की गई । इस कार्य में हमारे सेवा भारती के सदस्यों का विशेष योगदान रहा । घासीदास ने जगाई सामाजिक समरुपता की अलख, मनखे मनखे एक समान का दिया था नारा । समाज में सामाजिक समरसता लाने हेतु अनेक कार्य सेवाभारती करती आ रही है। सतनामी समाज के गुरु घासीदास को माना जाता है । गुरु घासीदास ने समाज के उत्थान के लिए  नियम और कायदे बनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest