मार्शल आर्ट के बेताज बादशाह थे ब्रूसली

सारंगढ़ । विश्व में मार्शल आर्ट्स के महान खिलाड़ी एवं हॉलीवुड के अभिनेता मास्टर ब्रूसली का 84 जन्म दिन एवं कराटे प्रदर्शन का आयोजन राज्य कराटे संघ जिला इकाई सारँगढ़ सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छग के संयुक्त तत्वावधान में खेलभाठा मैदान पर ब्रूसली जयंती मनाया गया कार्यक्रम के मुख्यतिथि संस्था प्रमुख प्रिंसिपल ऑफ कराटे शिहान वरुण पाण्डेय एवं सेंसेई विजेंद्र गुड्डू यादव फ़िल्म फाईट मास्टर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । उन्होंने ब्रूसली के जीवन पर प्रकाश डालें । इस अवसर पर मुख्य महिला कोच एवं राज्य कराटे संघ यू एस के छग के सचिव सेंसेई रूखमणी रानू , कराटे वेल फेयर सोसायटी के अध्यक्ष पंकज दास, सचिव सेंसेई वीरेंद्र डडसेना, कुमार गौरव, सागर कुम्हार, राजेश चक्रधारी, वेणु मंजूरी,शालू प्रेमी, वामिनी साहू, काजल साहू, किशन साहू, रेणुका कुम्भकार, निशि धीवर, नेहा यादव, गीता बरेठ, अश्वनी श्रीवास, कविता खूंटे, वैभवी सिंह सिसोदिया, लवली महंत, सिम्मी यादव,सहित बड़ी संख्या में कराटे कोच एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे, उक्ताशय की विजेंद्र गुड्डू यादव ने दिए।


