अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रमुख प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत

सारंगढ़ । भारत शासन द्वारा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया राष्ट्रीय बजरंग दल प्रमुख का सारंगढ़ आगमन हुआ । उन्हें लेने के लिए टिमरलगा से मोटरसाइकिल में हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी जय जय श्री राम , जय हनुमान का नारा लगाते हुए सारंगढ़ भारत माता चौक लेकर आयें कार्यकर्ताओं के द्वारा आतीशी व उत्साह पूर्वक तोगड़िया जी का सम्मान किया गया । हिन्दू प्रमुख तोगड़िया ने स्वस्थ और सफल जीवन के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए ।उन्होंने कहा कि – अगर हिंदू हो तो उसका प्रदर्शन भी होना चाहिए । आप प्रत्येक दिवस मंदिर मंदिर जावें, शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें । हनुमान चालीसा का पाठ घर-घर , चौक चौराहे पर , मंदिर और मठों पर किया जाना है । उन्होंने यह भी कहा कि – मनुष्य को प्रतिदिन 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए , एक घंटा अवश्य घूमना चाहिए और सुबह उठकर धरती मां और भगवान को प्रणाम करना चाहिए । घर में स्थापित देवी और देवताओं का पूजा अर्चन करना चाहिए । इस कार्यक्रम में जितेन्द्र गुप्ता , ठाकुर साहब, समीर सिंह ठाकुर के साथ साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । शांति और सोहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए एसडीओपी स्नेहिल साहू , थानेदार कामिल हक , यातायात प्रमुख जितेन्द्र चंद्रा के साथ ही साथ पुलिस की टीम शांति व्यवस्था बनाने में सफल रही ।


