BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
संविधान दिवस पर भीम आर्मी ने निकाली भव्य जुलूस

सारंगढ़। संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी द्वारा सैकड़ो की संख्या में शांति पूर्ण रैली निकाली । रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जनपत पंचायत कार्यालय पहुंची जहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें नमन किया। डॉ अम्बेडकर अमर रहें , जय भीम का गगनचुंबी नारें लगायें जा रहें थे । इस रैली में युवा युवती महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहें । कार्यक्रम के दौरान थानेदार कामिल हक अपनी टीम के साथ पूरे मार्ग पर जुलूस के साथ चलकर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासनिक निगरानी में यह आयोजन शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।


