*गर्भावस्था से लेकर 1 साल तक किलकारी कार्यक्रम से किया जाता है माँ बच्चे का देखभाल*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 नवंबर 2025/ शासन के निर्देशानुसार जिला में किलकारी एवं मोबाइल एकेडमी का कार्ययोजना निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, राज्य सलाहकार एवं संभागीय सलाहकार किलकारी एवं मोबाइल एकेडमी, बीडीएम, काउंसलर, मितानिन कार्यक्रम के जिला एवं विकासखंड समन्यवक एवं कनिष्ठ सचिव सहायक एवं काउंसलर अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के चौथे महीने से लेकर बच्चे के 1 साल होने तक प्रत्येक सप्ताह उनकी गर्भावस्था के महीने एवं नयी माताओं को बच्चे के उम्र के हिसाब से आईवीआर आधारित ऑडियो संदेश फोन कॉल के रूप मे भेजते है, जिसमें माता एवं बच्चों के सेहत, पोषण, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं अन्य सेवाओं के बारे में सही समय पर सटीक और प्रासंगिक जानकारी दिया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना एवं पोषण संबंधित व्यवहारों में सुधार लाना है। जिले की उपलब्धि की जानकारी प्रस्तुत कर जिला कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने की भूमिका बताई गई एवं आरसीएच पोर्टल पर सही मोबाईल नम्बर प्रविष्टि हेतु निर्देशित किया। आरसीएच में पंजीयन होने के बाद गर्भावस्था के चौथे माह से किलकारी के 1600403660 नंबर से कॉल आना शुरू हो जाता है। इस नम्बर को डॉ अनीता के नाम से हितग्राही के मोबाईल में सेव करने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि किसी कारणवश महिला किलकारी से आने वाले कॉल नहीं उठा पाती या उस सप्ताह के संदेश को फिर से सुनना चाहती है तो वह इसे सुनने के लिए 14423 डायल कर सकती है।


