BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
तेज रफ्तार कार ने ली स्कुली बच्चे की जान

सारंगढ़ । जिले के सरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक मासूम स्कूली बच्चे की मौत हो गई । घटना अटल चौक में सुबह हुई, जब तेज रफ्तार कार ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया । टक्कर इतनी जोर दार थी कि – बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे को देखने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोग चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में आक्रोश है । पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।


