*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 नवंबर 2025/ जिले में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और कैरियर निर्माण के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन सरिया में 25 नवंबर को अपरान्ह 3:30 बजे किया जा रहा है। इसमें सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार 25 नवंबर को युवाओं को सफलता का मंत्र देंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सोमवार को संध्या बेला में कार्यक्रम के निर्धारित स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के मैदान में अवलोकन कर तैयारियों का जायजा किया। इस कार्यक्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से लगभग 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और लगभग 200 शिक्षक वाहन सुविधा के साथ पहुंचायेंगे। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशाल मंच, सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और यातायात प्रबंधन की उच्च स्तरीय तैयारियां की गई हैं। सरिया क्षेत्र में इस तरह का विशाल कैरियर गाइडेंस आयोजन पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में युवा-युवतियां देश के लोकप्रिय मोटिवेशनल आइकॉन आनंद कुमार से सीधे संवाद कर सकेंगे।


