“खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराते गेम्स” मुंगेली में शिवा कराते अकादमी सारंगढ़ के कराते खिलाड़ियों का दबदबा, 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्ज़ा…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। रेन सिन कान कराते छत्तीसगढ़(छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन) के तत्वधान मे 22 व 23 नवम्बर 2025 को “खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराते गेम्स” का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में किया गया था। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 23 जिलों के कराते खिलाड़ियों ने अपने अपने जिलों का प्रतिनिधित्व किया, जिसमे सारंगढ़ के शिवा कराते अकादमी के बच्चो ने अपने जिले सारंगढ़–बिलाईगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।कोच शिवा सारथी ने बताया कि यह गेम बहुत ही शानदार रहा जिसमें 23 जिलों के कराते खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया।ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ से शिव कराते अकादमी के कराते खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए लोहा मनवाया और अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए पुरुष वर्ग में आदर्श रात्रे ने गोल्ड मेडल, आरुष रात्रे गोल्ड मेडल, रितेश सारथी गोल्ड मेडल, बालिका वर्ग में उन्नति बघेल ने गोल्ड मेडल, नमिता महंत गोल्ड मेडल तथा जयंती महंत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले का नाम रौशन किया।
शिवा कराते अकादमी के कोच शिवा सारथी ने कहा कि सभी बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर हमारे अकादमी सहित अपने माता–पिता एवं सारंगढ़ जिले का नाम ऊंचा किया है।सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें। मैं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।आप सभी ऐसे ही आगे बढ़ते रहो और अपने माता–पिता तथा अपने गुरुजनों एवं अपने जिले सारंगढ़ का नाम रौशन करते रहो।


