BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
सेवा भारती ने लक्ष्मीबाई परिसर की सफाई

सारंगढ़ । सेवाभारती ने कई जगहों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई की है,जिसमें सारंगढ़ रानी लक्ष्मी बाई कांप्लेक्स , मुक्तिधाम, अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई शामिल है । इन अभियानों में स्वयं सेवकों ने कूड़ा-करकट इकट्ठा किया, नालियों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया ।प्रशासन से अनुरोध किया कि – झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के आसपास कचरा को रखने के लिए व्यवस्थित स्थान रहे एवं रात्रि के समय रानी लक्ष्मी बाई परिसर शराब का अड्डा बना होता है जहां पर शराब की शीशी पड़ी हुई मिलती है इस पर रोक लगाई जाय ताकि – परिसर स्वच्छ रहे इसअवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक दिलीप साहू , अमित सारथी, अनुपमा केसरवानी , नगर संचालक जुगल किशोर केसरवानी , नगर कार्यवाह सतीश यादव उपस्थित रहे ।


