BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
एफआईआर के विरोध पर युवा काँग्रेस करेगी प्रदर्शन

सारंगढ़ । स्थानीय ब्लॉक में बीते दिनों जनसुनवाई का विरोध कर रहे लगभग 250 ग्रामीणों पर प्रशासन ने एफआईआर टेंट संचालक को मोहरा बना कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी यह जनसुनवाई निरस्त हो और वो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे । प्रशासन ने उन ग्रामीणों पर FIR कर दिया है। युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने बताया है कि – हम ग्रामीणों के साथ है और उन पर किया गया यह FIR लोकतंत्र पर हमला है क्योंकि ग्रामीण शांतिपूर्ण अपनी मांग कर रहे थे । उसके बावजूद उनकी आवाज दबाने अंग्रेजों की तरह किया गया यह FIR लोकतंत्र पर हमला है । हम उनके हितों की रक्षा के लिए कलेक्टर में प्रदर्शन करेंगे एवं प्रशासन को यह FIR वापस लेना ही होगा।


