BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

पेंड्रावन में संकुल स्तरीय एफ एल एन मेला कार्यक्रम सम्पन्न


सारंगढ़ बिलाईगढ़ — छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज बाल दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ के प्राथमिक शालाओं में एफ एल एन मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया बिलाईगढ़ विकास खण्ड के पेंड्रावन संकुल के समस्त प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुखों ने संकुल केंद्र पेंड्रावन में  एक साथ एफ एल एन मेला का आयोजन किए मेला का शुभारंभ संकुल प्राचार्य श्री आर पी साहू , आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्षश्री प्रदीप लहरें, निरीक्षण कर्ता संकुल समन्वयक झुमका डाबर सिंह साहु , प्रधान पाठक सत्येन्द्र ठाकुर, कपिल केशरवानी, कमलेश भारती जी के द्वारा पूजा अर्चना कर किए तत्पश्चात संकुल प्राचार्य श्री साहु, आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरें व झुमका संकुल समन्वयक डाबर सिंह साहु जी द्वारा एफ एल एन मेला के बारे में व देश के प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू जी के बारे में भी विस्तार से बताएl एफ एल एन मेला पढ़ने लिखने अंकगणित और संख्यात्मक समझ में मजबूत आधारभूत कौशल भाषायी के ज्ञान में वृद्धि होगी इस मेले से बच्चे करके सीखेंगे शासन की सोच के अनुरूप ही आज मेला में विद्यार्थीओ ने स्टॉल का संचालन किए जिसमें अंक गणित, शब्द बनाओ, जैसे को खेल के माध्यम से करना सिखा कार्यक्रम के बीच में बिलाईगढ़ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन . साहु जी द्वारा भी अवलोकन किया गया जहा संकुल के समस्त शिक्षकों के द्वारा उनका पुष्प हार से स्वागत किए तत्पश्चात विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन . साहु जी द्वारा एफ एल एन मेला पर विस्तार से बच्चों को बताए व एफ एल एन मेला में लगे स्टालों का अवलोकन कर बच्चो से रु ब रु हुए इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री कुर्रे जी, अनिल टंडन, प्राचार्य सेजेस पेंड्रावन श्री साहु, संकुल समन्वयक श्री सरयूकांत बंजारे, श्री डाबर सिंह साहु, प्रधान पाठक श्री प्रदीप लहरें, श्री सत्येन्द्र ठाकुर, श्री कपिल केशरवानी, श्री कमलेश भारती, श्रीमती कमला साह, शिक्षक श्री लखन लाल धैर्य, श्री मनहर, श्री मती  तेज़बाई खुराना, ममता राय, तारा साहु, जया सिदार, सहित सफाई कर्मचारी, व रसोइया व बच्चे उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest