BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
सहकारी समिति लेंध्रा छोटे में धान खरीदी का शुभारंभ

सारंगढ़ । सेवा सहकारी समिति लेंध्रा धान खरीदी के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अरविंद खटकर आमंत्रित कियें गयें । खटकर जी ने किसानों को फुलमाला पहना कर कृषकों का स्वागत कियें और उन्होंने धान खरीदी का श्री गणेश किया । खटकर ने कहा कि – किसान हित साय सरकार की प्राथमिकता है ।केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा , उचित उपज मूल्य, निशुल्क राशन और पोषण आहार सुनिश्चित करने के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम पर काम कर रही है । उन्होंने किसानों से पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील भी की । ताकि – प्राकृतिक आपदा के समय फसल का पूरा मुआवजा मिल सके । खटकर के साथ उमेश विश्वकर्मा प्राधिकृत अधिकारी , समिति प्रबंधक, श्री चंद्रा जी, कंप्यूटर ऑपरेटर लखन खूंटे , फड़ प्रभारी सहित सैकड़ों किसान अन्नदाता उपस्थित हुए ।


