गरीब बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस – सेवा भारती

सारंगढ़ बिलाईगढ़। बाल दिवस के अवसर पर सेवा भारती के तत्वावधान में समाजसेवी सतीश यादव, कमल सिदार एवं सागर ने दमदरहा गाँव में आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी परिवारों के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इस दौरान बच्चों को स्वेटर, कॉपियाँ, पुस्तकें, स्टेशनरी सामग्री एवं चॉकलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित समाजसेवी सतीश यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बालक किसी भी समाज की नींव होते हैं और उनका सुरक्षित व शिक्षित होना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों के बीच पहुँचकर उनसे संवाद किया, जिससे बच्चे अत्यंत खुश दिखाई दिए।
आदिवासी समाज के अध्यक्ष कमल सिदार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के महंगाई के दौर में गरीब बच्चों के प्रति सहयोग की भावना बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है। उन्होंने समाजसेवी सतीश यादव द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पाठ्य सामग्री के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तुओं का भी वितरण किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक बाल दिवस का आनंद लिया।



