*डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा जी के स्मृति मे आज आयोजित है राष्ट्रीय संगोष्टी -सह- कार्यशाला*

खरोरा! अंचल के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पं रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि अर्थशास्त्री स्वर्गीय डॉ.विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा जी की पावन स्मृति में आज 14 नवंबर 2025 शुक्रवार को रायपुर के शासकीय राधाबाई कन्या नवीन महाविद्यालय के अडोटोरियम मे एक राष्ट्रीय संगोष्टी- सह – कार्यशाला का आयोजन शासकीय राधाबाई महाविद्यालय प्रबंधन अंतर्गरत अर्थशास्त्र एवं भूगोल विभाग द्वारा आयोजित किया गया है!
यह सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी – सह कार्यशालाका आयोजन डॉ विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा जी को सादर समर्पित है , जिन्होंने छत्तीसगढ़ के युवा संशाधन को अपने अध्यापकीय जीवन में सदैव रचनात्मक दिशा में प्रेरित किया, व इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप आने हेतु, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह जी जैसी शख्शियत ने सहमती दी है! । उनके आने से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ेगी! साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा करेंगे!
डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा जी का चरित्र ही सदैव – सभी को निस्वार्थ मदद करने का था , सभी के जरूरत पर वे सहज ही उपलब्ध होते थे ।इसलिए यह सहज व स्वाभाविक ही है कि उन्हें यह सम्मान व गरिमा अर्पित हो कि उनके नाम पर एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी में हो रहा है!


