BlogCHHATTISGARHnews
वार्ड क्रमांक 2 में डोर टू डोर हुई सफाई

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर मुख्य नपालिका अधिकारी ज्ञान पुंज कुलमित्र के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में सफाई अभियान डोर टू डोर प्रारंभ करवाया गया है ।
जिसमें नालियों में फंसे पत्ते, प्लास्टिक , गंदगी और अन्य रूकावटों को निकाला गया ।नाली की पूरी तरह से सफाई की गई और उसमें जमी हुई गंदगी को साफ करवाया गया । वार्ड नंबर 2 में अपेक्स बैंक के सामने एवं निजी अस्पताल के पास उन गलियों के नालियों की सफाई का काम सफाई विभाग द्वारा किया गया है ।इससे क्षेत्र की स्वच्छता और जल निकासी में सुधार होगा।सफाई प्रभारी ने बताया कि – इस कार्य में सफाई विभाग के चार सफाई कामगारों के द्वारा नालियों की सफाई की गई है ।


