BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

बंजारी मंदिर से निकली यूनिटी मार्च सांसद राठिया के नेतृत्व में



सारंगढ़ । भारत के लौह पुरुष, देश की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सारंगढ़ विधान सभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया । करीब 13 किलोमीटर की इस पदयात्रा का शुभारंभ बंजारी मंदिर मल्दा ब से हुआ।  जहां सांसद राधेश्याम राठिया ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया, और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । यहां से यात्रा मल्दा होते हुए बंधापाली , माधोपाली पहुंची जहां इसका भव्य स्वागत किया गया । यहां सांसद राठिया ने उद्बोधन दिए। यहां से दानसरा पहुंची , जहां स्वागत उपरांत 1000 लोगों की भोजन व्यवस्था की गई थी ।

विदित हो कि – दानसरा में भोजन उपरांत सांसद राधेश्याम राठिया भाजपा जिला महामंत्री अमित तिवारी,जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान , जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, सांसद प्रतिनिधि अरुण यादव, श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर जिला पंचायत सभापति , अजय जवाहर नायक जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष , जिला भाजपा के पदाधिकारी , प्रदेश भाजपा पदाधिकारी के साथ भाजपा के हजारों लोग दानसरा से सारंगढ़ राजा पारा के लिए रवाना हुए । बाबा कुटी पहुंचने पर नगर पालिका पार्षद अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । यूनिटी मार्च आगे बढ़ते हुए 5:15 बजे के आसपास राजापारा पहुंची जहां सांसद महोदय का आतीश बाजी के साथ स्वागत किया गया जहां विशाल जनसमूह के द्वारा स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि – सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक भारत, अखंड भारत का सपना साकार किया । उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है कि – राष्ट्रहित सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उन्हीं के विचारों और आदर्शों से प्रेरित होकर देश को एकता के सूत्र में जोड़ रहे हैं । कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति सरदार पटेल के अधूरे स्वप्न को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम रहा है । राठिया ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व गुरु व विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है और एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प साकार हो रहा है। यह यात्रा देश के हर नागरिक में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भावना को सशक्त करने का माध्यम बनेगी । यह कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि थी, बल्कि देश की एकता, अखंडता व विकास के लिए सामूहिक संकल्प का उत्सव भी बना । मंच को नेताओं के द्वारा भी उद्बोधित किया गया ।

यूनिटी मार्च में जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नोजै की व्यवस्था तारीफे काबिल थी । पुलिस कप्तान आंजनैय वैष्णव की टीम शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने में पूरी तरह सफल रहें । जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जगह-जगह चाय, नाश्ता , ठंडा और पानी की व्यवस्था की गई थी जिससे यूनिटी मार्च में चल रहे भाजपा नेता , भाजपा पदाधिकारी, महाविद्यालय छात्रों को रास्ते भर कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा । वही कुछ विघ्न संतोषियों के द्वारा दानसरा बेरियल के पास पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम करने की तैयारी की गई , जिनकी मांग त्वरित पूरा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्रीमती वर्षा बंसल के द्वारा पीएचई व कृषि विभाग को बुलाकर ग्राम मानिकपुर के पानी की समस्या का तत्काल निदान करवाया गया । चक्का जाम होने से पहले ही मानिकपुर के ग्रामीण मांग पूरा होते ही अपने गांव वापस चले गए । जिला प्रशासन के द्वारा यूनिटी मार्च को पूरा कराने में अहम भूमिका निभाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest