सारंगढ़ मंडल में हुई भाजपा की कार्यशाला बैठक

सारंगढ़ । भाजपार्टी द्वारा पूरे प्रदेश स्तर में एस आई आर को लेकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में सारंगढ़ मंडल में भी कार्यशाला संपन्न हुआ जहां अतिथियों द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया । तत्पश्चात मंचासीन वरिष्ठ पदाधिकारियों का सारंगढ़ मंडल की ओर से पुष्पहार से स्वागत किया गया । मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने कहा कि – कार्यशाला के मुख्य विषय एस आई आर सहित मंडल के गतिविधियों को पटल पर रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए सतत कार्य व सहयोग की अपील की । जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी अपने विचार रखे उस के बाद कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण एसआईआर को देश की आवश्यकता बताते हुए इस अभियान को मतदाता सूची का शुद्धिकरण ठहराया और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्य में गंभीरता से भाग लेना हैं ।अपात्र लोगों जो फर्जी मतदान से चुनाव को प्रभावित करते हैं उन सबका नाम मतदाता सूची से हटवाए जाने पर जोर दिया ।राजा गुप्ता ने कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन किया ।
उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल वानी कार्यक्रम प्रभारी स्वप्निल स्वर्णकार जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी महामंत्री रमेश तिवारी यश कुमार यादव एवं समीर ठाकुर अवधेश ठेठवार राजा गुप्ता महेश बारीक सुजाता सिंह निर्मला बंजारे मनीषा मघरिया सेतकुंवर महंत अजय देवांगन किशन गुप्ता आकाश ठाकुर अक्षत स्वर्णकार दिलीप साहू आशीष गुप्ता कन्हैया निषाद करमहा सोहन सारथी गुड्डू पटेल प्रमोद यादव संजय सोरेन अमित सारथी भविष्य नामदेव टिकेश केशरवानी विकास यादव सरपंच रोहित मैत्री उप सरपंच श्रीराम चौहान अमन यादव राजकुमार मैत्री निराकार मालाकार यादराम मैत्री निलेश लहरे गोपाल सोनी मनोज देवांगन निराकार ईजारदार दिनेश चौहान मनोज मैत्री सहित अनेकों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।


