*सारंगढ़ राज्योत्सव: सफाई कर्मचारियों की मेहनत और संघर्ष*

सारंगढ़ में राज्योत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है, लेकिन इस बीच सफाई कर्मचारी दीदियों की मेहनत और संघर्ष की कहानी भी सामने आई है। ये दीदियाँ दिन-रात मेहनत करके शहर को स्वच्छ बनाती हैं, लेकिन उनकी अपनी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
*सफाई कर्मचारियों की दयनीय स्थिति*
सफाई कर्मचारी दीदियों को महीने में साढ़े सात हजार रुपये की तनख्वाह मिलती है, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो जाता है। महंगाई के इस दौर में इतनी कम तनख्वाह में गुजारा करना बहुत मुश्किल है, लेकिन फिर भी ये दीदियाँ अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाती हैं।

*सम्मान और सुविधाओं की मांग*
इन दीदियों का कहना है कि अगर इन्हें थोड़ा सम्मान और सुविधाएं मिल जाएं, तो ये और भी अच्छे से काम कर सकती हैं। इन्हें कुर्सी, छांव और पानी जैसी छोटी-छोटी सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं।
*निवेदन*
इन सफाई कर्मचारी दीदियों से ही हमारा शहर चमकता है, इसलिए इन्हें थोड़ी पूछ परख कर लिया कीजिए। छोटा कार्यक्रम हो या बड़ा, इन्हें भी सम्मान और सुविधाएं मिलनी चाहिए।


