BlogCHHATTISGARHnews

*कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के सभी बिंदुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने समय सीमा की बैठक में कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं के क्रियान्वयन के लिए गहन समीक्षा किया गया। इसके साथ साथ एग्रीस्टेक पोर्टल में धान खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ संजय ने जिला स्तर पर 2 से 4 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव में सभी अधिकारियों को 25 वर्ष की उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के दिए निर्देश दिए साथ ही अपने कार्यालयों में 1 से 5 नवंबर तक रोशनी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं  कार्यों और योजनाओ जैसे समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी की तैयारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न प्रकार के टीकाकरण, महिला एवं स्वास्थ्य बाल विकास अंतर्गत बच्चों, किशोरी एवं गर्भवती माता को सुपोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत आदि कर्म योगी, भारतीय जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (धरती आबा) पीएम जनजन अभियान, छात्रवृत्ति भोजन सहाय, पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास,स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत लोक सेवा गारंटी, ईसेवाएं, मोबाइल टावर्स की स्थिति खरीदी में पारदर्शिता हेतु जेम पोर्टल का उपयोग, शासकीय योजनाओं के भुगतान के लिए हितग्राही का ईकेवाईसी एवं डीबीटी से भुगतान करने आदि बिंदुओं पर गहन समीक्षा किया।

डॉ कन्नौजे ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का उद्देश्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से आम नागरिकों तक पहुंचाना है। कलेक्टर ने मुख्य रूप से विकास कार्यों की प्रगति नागरिक सेवाओं को उपलब्धता, जनशिकायतों के शीघ्र निराकरण, राजस्व एवं भूमि प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य, शिक्षा,  मनरेगा, स्वच्छता, जल संरक्षण महिला एवं बाल विकास,  सामाजिक सुरक्षा कृषि एवं ग्रामीण विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन करने कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के लक्ष्य की पूर्ति हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान मोड में किया जाए तथा प्रगति की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

*किसी प्रकार की लापरवाही में होगी कार्यवाही : कलेक्टर डॉ कन्नौजे*

कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगा। आम नागरिकों के साथ संवेदनशील, सक्रिय एवं सम्मानजनक व्यवहार दें। जिले के विकास कार्यों के दौरान स्थानीय आवश्यकताओं एवं नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाए ताकि प्रत्येक योजना का वास्तविक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कलेक्टर कान्फ्रेंस से जुड़े सभी कार्यों एवं अपने विभागीय कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest