BlogCHHATTISGARHnews

*आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर” का हुआ सफल आयोजन*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अक्टूबर 2025/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी “अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर” का आयोजन विकासखण्ड बरमकेला के ग्राम पडकीडीपा के आदिवासी बालक आश्रम में आयोजित किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक सहित जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रमुख व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिसमें वर्णभेद रहित, सामूहिक भोज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं चित्रकला, पंथी नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं अंतर्जातीय विवाहित लोगों को प्रोत्साहन राशि का चेक भी वितरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि समानता के अधिकार पर जानकारी दी। सृष्टि में कोई छोटा या कोई बडा नही होता, सामाजिक समरसता से समाज मजबूत होता है। सभी समाज बराबर है। आदिम जाति कल्याण विभाग के  सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगों को छुआछूत व अस्पृश्यता जैसी सोच को अलग किया है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं से विवाह करने पर विभाग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए।

*जनसंपर्क विभाग की कला जत्था और स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति*

जनसंपर्क विभाग से अनुबंधित कला जत्था टीम “मया के छांव जिला दुर्ग” के संचालक राजेश राजपूत के निर्देशन में उनके
कलाकारों ने राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए नुक्कड़ नाटक और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
इसी प्रकार स्कूल और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं।

*विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं सामूहिक भोज*

शिविर में कृषि विभाग द्वारा दवाई, उद्यान विभाग द्वारा पेड़ पौधा वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी नागरिकों के स्वास्थ्य चेक एवं दवा , महिला बाल विकास विभाग ,श्रम विभाग का स्टाल लगाए गए थे। सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिक व प्रतिभागियों ने सामूहिक समरसता भोज में भाग लेकर एक साथ भोज किया गया।

*अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन चेक राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरण*

इस अवसर पर हितग्राही प्रदीप आजाद एवं उषा कर्ष , ओमप्रकाश चौहान एवं अमना साहू ,नंदलाल रात्रे एवं किरन निषाद ,राहूल सारथी एवं निकिता गिरी,धनेश्वर प्रसाद साहू एवं कुलेश्वरी, लक्ष्मण घृतलहरे एवं सुस्मिता जायसवाल, दिलीप चौहान एवं यामिनी वैष्णव को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि 2 लाख 50 हजार रुपए का प्रतीकात्मक चेक एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

*समारोह में शामिल अतिथि*

समारोह में संजय भूषण पाण्डेय अध्यक्ष जिला पंचायत, अजय जवाहर नायक उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सहोद्रा सिदार, विनोद भारदाज  कैलाश नापक, श्रीमती गणेशी चौहान,रजनी एक्का, लक्ष्मीचरण सिदार, मोहन पटेल, पुनीतराम चौहान, राजकिशोर पटेल , किशोर पटेल, संतोष चौहन, गोपीनाथ नायक, दीनदयाल साहू, समारू मिरी, रामकुमार नायक, बाबूलाल पटेल, अजय पटेल सीईओ जनपद पंचायत, गिरीवर नायक,  दीपक जायसवाल, नंदलाल ईजारदार सहित  गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest