BlogCHHATTISGARHnews
राजनांदगांव में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, एक साथ रेड

राजनांदगां वछत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सुबह ACB और EOW की संयुक्त टीमों ने एक साथ रेड की कार्रवाई शुरू की। इसी क्रम में राजनांदगांव के कई स्थानों पर छापेमारी जारी है। राजनांदगांव में टीम ने भारत माता चौक स्थित राधा कृष्ण एजेंसी, सत्तम विहार स्थित नहाटा निवास और कामठी लाइन स्थित भंसाली के घर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई माइनिंग (खनन) कारोबारियों, सप्लायरों और ब्रोकरों से जुड़ी है। टीम सरकारी विभागों की सप्लाई से संबंधित अनियमितताओं और कमीशन के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज व वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रही है। यह कार्रवाई DMF फंड घोटाले से जुड़ी मानी जा रही है, जिसमें पहले भी कई अधिकारी जेल जा चुके हैं। अधिकारियों ने अब तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


