BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*रजत जयंती पर्व में हुआ कृषक संगोष्ठी का आयोजन*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अक्टूबर 2025/ राज्य स्थापना पर रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन पटेल (मरार) धर्मशाला सारंगढ में आयोजित किया गया।
पशुपालन विभाग से डॉ सुनील कुमार जोल्हे के द्वारा पशुपालन एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं उद्यान अधीक्षक द्वारा उद्यानिकी खेती के बारे में किसानो को जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विगत 25 वर्षों के उपलब्धि को बताते हुए जैविक खेती, समन्वित कृषि प्रणाली, संतुलित उर्वरक उपयोग, पशुपालन, उद्यानिकी फसलों की खेती, कृषि उपकरण में अनुदान, पी एम किसान सम्मान निधि योजना, आधुनिक कृषि प्रणाली, कोदो, कुटकी रागी की खेती पर जोर दिया गया। दीपक बंजारे प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सारंगढ द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम, मिट्टी परीक्षण, बीजोपचार प्रक्रिया, किट व्याधि, साथ ही वर्तमान में कृषि विभाग में संचालित योजनाओं तथा विशेष रूप से फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मंच का सफलतापूर्वक संचालन जगमोहन यादव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक कमलेश पटवा के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय भूषण पाण्डेय जिला अध्यक्ष जिला पंचायत, विशिष्ट अतिथि अरुण गुड्डू यादव सासंद प्रतिनिधि, कोमल शशि पटेल सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत सारंगढ, विशेष अतिथि के रूप में भैरो जाटवर जनपद सदस्य कोसीर, विजय विक्की पटेल वन सभापति जनपद पंचायत सारंगढ, कृष्णा पटेल जनपद सदस्य सारंगढ, अशोक पटेल जनपद सदस्य सारंगढ, ऋषिकेश पटेल जनपद सदस्य नौरंगपुर, लकेश्वर पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कोसीर छोटे, अभिषेक साहू गोडा, विपक्षी दल के वरिष्ठ सदस्य सुरज तिवारी, प्रगतिशील कृषक के रूप में डेढराज चंद्रा (कृषक रत्न) गाताडीह, श्याम कुमार पटेल प्रगतिशील कृषक परसाडीह, रोहित पटेल प्रगतिशील कृषक परसाडीह, नंदलाल पटेल प्रगतिशील कृषक परसदा बडे, जय पटेल मिलेट्स-फसल उत्पादक एवं कृषक श्रृखला भागीदार परसाडीह, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी के रूप में डॉ सुनील कुमार जोल्हे पशु चिकित्सक सह सहायक शल्य, बिहारी लाल पैकरा उद्यान अद्यीक्षक बेलटिकरी, दीपक बंजारे प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सारंगढ एवं समस्त, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम, एटीएम एवं किसान मित्र और कृषकगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest