BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*गणेश विसर्जन व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न*




सारंगढ़ । जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नोजे , पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव, एडिशनल कलेक्टर श्रवण  टंडन , एडिशनल एसपी निमिषा पांडे , एसडीएम  वर्षा बंसल , एसडीएम प्रफुल्ल रजक , तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी , प्रकाश पटेल, सनी सिंह पैंकरा, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा , एसडीओपी स्नेहिल साहू , टीआई हक , पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर , भरत अग्रवाल , गोल्डी नायक , दीपक थवाईत , गोविंद बरेठा, पार्षद अमित तिवारी के साथ ही साथ मुस्लिम जमात के दोनों मस्जिद के अध्यक्ष व पदाधिकारी, शहर में गणेश पंडाल के मुखिया व सदस्य इस शांति समिति के बैठक में उपस्थित रहे । कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि – ईद मैं जुलूस कैसे निकाली जाएगी उसकी जानकारी पुलिस विभाग को शपथ पत्र के साथ देवें साथ ही साथ गणेश विसर्जन किस रूट से जाएगी , कहां विसर्जन होगा उसकी जानकारी शपथ पत्र के साथ देवें गणेश विसर्जन एक पवित्र और हर्षोल्लास का अवसर होता है लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां रखना आवश्यक है ताकि – श्रद्धा के साथ पर्यावरण और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके ।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे  ने कहा कि – मूर्ति में प्लास्टिक, थर्माकोल या केमिकल रंगों का उपयोग न करें । नदियों , तालाबों को प्रदूषित करने के बजाय जलाशय में विसर्जन करें । विसर्जन स्थल पर भीड़ को नियंत्रित रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ।नाव या गहरे पानी में जाने से बचे । बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें । डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित की जाती है । आतिशबाजी का प्रयोग न करें , इससे दुर्घटनाएं एवं प्रदूषण हो सकता है । फूल मालाओं सजावट की वस्तुओं को पानी में ना डालें इन्हें अलग से संग्रहित कर खाद में बदलें । प्लास्टिक बैग , कपड़े या पॉलीथीन विसर्जन स्थल पानी की स्वच्छता से पानी के जीवों की रक्षा का ध्यान रखें । पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव ने कहा कि – ईद की निकलने वाली जुलूस और गणेश विसर्जन की शोभा यात्रा दोनों एक ही रूट में , एक ही स्थल पर ना पहुंचे । इससे भीड़ होगी और भीड़ में असामाजिक तत्व ओछी हरकत करके आप सभी के मेहनत पर पानी फेंक देंगे ।इसलिए गणेश विसर्जन के शोभायात्रा के दौरान शपथ पत्र के साथ रूट की जान कारी सारंगढ़ थानेदार को देवें साथ ही साथ मुस्लिम जमात के लोग अपने जुलूस में हथियार लेकर ना चले  शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में अपना जुलूस निकाले । इस दौरान मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने अपने जुलूस की सारी जानकारी शांति समिति के समक्ष रखा । डीजे पूरी तरह से प्रति बंधित किया जा रहा है ।एडिशनल एसपी निमिषा पांडे ने कहा कि – यह दोनों पर्व हिंदू और मुसलमान के लिए बेहद पवित्र और पावन है । इसलिए दोनों धर्मावलंबी  शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने कार्यों को संपादित करें , साथ ही साथ बाइक रैली निकालते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें साथ ही साथ समिति अपने वॉलिंटियर्स रखें जो हर स्थिति परिस्थिति पर गहरी नजर लगाए रखें । कहीं पर विवाद की स्थिति ना बने इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए । नपा उपअभियंता को कलेक्टर साहब ने कहा कि – विसर्जन स्थल पर लाइट की व्यवस्था अधिक से अधिक की जाए , जिससे कोई भी अनहोनी घटना कारित ना हो । बैठक में महेंद्र अग्रवाल , घनश्याम बंसल , अमित तिवारी ने कलेक्टर साहब के सामने विसर्जन संबंधी समस्याओं को रखा साथ ही साथ नगर में कलेक्टर के द्वारा करायें जा रहे कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest