*दर्जनों मोटर साइकिल जप्त सिटी कोतवाली की सफलता*

सारंगढ़ । 2 सितंबर 25 सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी की दर्जनों मोटर साइकिलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अंजाम दी गई, जिसे इलाके में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है । कैसे हुआ खुलासा?प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सारंगढ़ आसपास के इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी कर उन्हें बेहद कम कीमतों पर अपने नेटवर्क के अन्य लोगों को बेच देता था। पुलिस को काफी समय से इस गिरोह की तलाश थी। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस को आशंका है कि – इस चोरी के नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं । जांच में और बड़े खुलासे संभव पुलिस सूत्रों का कहना है कि – जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं क्योंकि – इस गिरोह की जड़ें शहर से बाहर तक फैली हो सकती हैं । जब्त की गई मोटर साइकिलों की सूची तैयार की जा रही है और उनके मालिकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है । पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि – यदि किसी की बाइक पिछले कुछ महीनों में चोरी हुई है, तो वे सिटी कोतवाली सारंगढ़ में संपर्क करें और आवश्यक दस्तावेज़ लेकर पहचान प्रक्रिया में भाग लें ।