BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*एलडीएम सुरेश दमके को दी गई विदाई*



सारंगढ़ । नगर के भा. स्टेट बैंक के एलडीएम सुरेश दमके की विदाई समारोह 31 अगस्त 2025 में गरिमा मय समारोह में हुई । दमके जी को श्रीफल शाल भेंटकर सम्मानित किया गया । दमके ने जीवन के 36 वर्ष की सेवा विभिन्न नगरों में देने उपरांत रिटायरमेंट हुए । इस दौरान सुरेश दमके ने कहा कि – 36 वर्षों तक इस संस्था की सेवा करने का अवसर मुझे मिला , यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है । यहां से मैं केवल कार्य का अनुभव ही नहीं , बल्कि आप सबका स्नेह , सहयोग और सम्मान भी अर्जित किया । सेवा काल के दौरान कभी हमने चुनौतियां झेली तो कभी सफलता का आनंद लिया और इन सब में आप सभी का सहयोग हमेशा मेरे साथ रहा । अब जब मैं सेवा से निवृत हो रहा हूं , तो यह विदाई मेरे लिए केवल कार्य की समाप्ति नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारियां और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है । स्टेट बैंक के मैनेजर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि – आपके साथ काम करते करते यह संस्था मेरे लिए परिवार बन गई और इस परिवार के आप हमारे लिए मुखिया बने आपकी मुस्कान आपका सहयोग और कठिन समय में दिया गया संबल यह मैं कभी भूल नहीं सकता । विदाई समारोह के अवसर पर महेंद्र अग्रवाल , संजय साहू शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक , राजू कुमार शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा, कलेक्ट्रेट ऑफिस से पटेल , एडवोकेट तेजराम पटेल, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ सचिव संजय एक्का के साथ बैंक के अधिकारी कर्मचारीयों की रही उपस्थित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest