*21 साल देश की सेवा कर लौटा जवान हुआ स्वागत*

सारंगढ़ । देश के पठान कोट चामुंडा देवी की नगरी सैन्य अड्डे – मैमोन कैंट में राष्ट्र सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेवा के जवान चित्रंजन रात्रे का जोरा गांव के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया ।स्वागत के नजारे को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भार. सेना का क्या स्थान है। भार. थल सेना में रहकर 21 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए जवान चित्रंजन रात्रे को पुरे ग्रामवासी भटगांव लेने बड़ी संख्या में परिवार ग्राम वासी और युवा पहुंचे । चित्रंजन रात्रे ने कहा कि – 21 साल तक देश की सेवा की और अब रिटायरमेंट के बाद घर लौटा हूं । यहां जिस तरह से लोगों ने मेरा स्वागत किया है, उससे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । आगे कहना चाहूंगा कि – सभी युवा वर्ग भारतीय सेना ज्वॉइन करिए , उन्होंने कहा कि – आर्मी न केवल देश की सुरक्षा और सेवा का मौका देती है, बल्कि हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है ।