*राधामाधव मंदिर लेंधरा में समाजसेवी शर्मा ने पूजा अर्चना कियें*

बरमकेला । लेंधरा के राधा माधव मंदिर में श्री राधारानी जन्मोत्सव पर मंदिर में ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होकर दर्शन कर आशीर्वाद लेने हजारों श्रद्धालु पहुंचे । इस मौक़े पर बरमकेला के समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रतन शर्मा अपने साथियों व सहयोगियों के साथ कीर्तन मंडलियों को लेकर भजन कीर्तन करते हुए मंदिर की परिक्रमा की और ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आरती की । इस अवसर पर रतन शर्मा ने हजारों श्रद्धांलुओं व जिले के प्रमुख जन प्रतिनिधियों के साथ भंडारा में भोजन प्रसाद ग्रहण किया । उन्होंने कहा कि – यहां उमड़ी अपार भीड यह बताती है की लोगों की कितनी अधिक आस्था है व यही कारण है कि 32 वर्षो से भी अधिक समय से निरंतर दीप प्रज्ज्वलन व भजन कीर्तन हो रहा है । ऐसे पवित्र एवं पावन भूमि पर आकर अपने आपको को गौरान्वित एवं धन्य महसूस कर रहा हूं विधायक उत्तरी जांगड़े, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, जिपं सदस्य डॉ अभिलाषा कैलाश नायक, सहोदरा सिदार पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पदमा मनहर, घनश्याम मनहर, रामकृष्ण नायक, समिति के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल, कैलाश नायक सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं धर्म प्रेमी शामिल रहे ।