BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*सरपंच प्रशिक्षण शिविर की मातृ शक्तियां जिपं अध्यक्ष पांडे से की भेंट*

सारंगढ़ । ग्राम पंचायत में चुने गए सरपंच गांव के विकास और प्रशासन की पहली कड़ी होते हैं। इसलिए समय-समय पर उनके लिए सरपंच प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। इस शिविर का उद्देश्य सरपंचों को उनके अधिकार , कर्तव्य के साथ योजनाओं की सही जानकारी देना है । पंचायती राज व्यवस्था, पंचायती राज अधिनियम, ग्राम सभा की भूमिका, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन मनरेगा, जल जीवन मिशन, जैसी योजनाओं का सही क्रियान्वयन सरपंच कर सके इस हेतु सरपंच प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है । शिविर में आये हुवे मातृ शक्ति सरपंचो ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे से मुलाक़ात किये । इस दौरान पांडे जी ने कहा कि – मेरी शुभकामनायें है कि – प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने दायित्वों का बखूबी निर्माण करें ।