*आरोपियों के कब्जे से 5 किलो गांजा बरामद जप्त*

सारंगढ़ । गांजा की तस्करी करते हुए पांच आरोपी को डोंगरीपाली पुलिस के द्वारा पकड़ा गया । गांजा के साथ लगभग 1 लाख 90 हजार की सामग्री जप्त तक की गई । जिसमें प्रदीप कु. भेड़पाल पिता देवनाथ भेड़पाल उम्र 32 साल साकिन सेंद्री आ . मोहल्ला थाना कोनी जिला बिलासपुर , नवीन दास मानिकपुरी पिता मंगल दास उम्र 25 साल साकिन हरियाली कृषि फार्म सेंद्री थाना कोनी जिला बिलासपुर । विनय कुमार अहीरवाल पिता जगदीश प्रसाद उम्र 28 साल साकिन टिकरापारा बिलासपुर थाना कोतवाली बिलासपुर । मुकेश कुमार भोई पिता स्वर्गीय लखन राम भोई उम्र 34 साल साकिन सेंदरी आवास मोहल्ला थाना कोनी जिला बिलासपुर पवन कुमार भोई पिता धकेल भोई उम्र 18 साल साकिन चंदन नगर संबलपुर जिला संबलपुर उड़ीसा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के कुशल नेतृत्व मे 01 सितंबर 25 को जरिये मुखबीर सुचना पर ग्राम बिरनीपाली बैरियर के पास घेराबंदी कर सोहेला उड़ीसा की ओर से आ रही दो मोटर साइकिल में 05 व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ कर उक्त पांच आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल तथा 06 नग मोबाइल फोन को विधिवत जप्तकर आरोपियों के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे , कुंवर टोप्पो , प्रआ. रामदयाल लकड़ा , आ. किरण यादव, सुदर्शन राणा, रामजी सारथी , रविन्द्र डनसेना, चक्रधर सिदार एवम समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।