बिलाईगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भाजपा व बसपा प्रतिनिधियों ने की जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात

सारंगढ़।
प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी वेदराम जांगड़े एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ. टेकलाल साहू ने को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय से भेंट कर बिलाईगढ़ क्षेत्र की विकास संबंधी समस्याओं व कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में क्षेत्र की सड़क, बिजली, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ। भाजपा व बसपा प्रतिनिधियों ने कहा कि बिलाईगढ़ क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों की आवश्यकता है, जिसके लिए जनमानस लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र गति देने की मांग रखी।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने प्रतिनिधियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक योजनाओं और निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाएगा।
भेंट के दौरान भाजपा प्रवक्ता वेदराम जांगड़े व बसपा नेता डॉ. टेकलाल साहू ने विश्वास जताया कि जिला पंचायत के सहयोग से बिलाईगढ़ क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।